तेरी ज़ुल्फो की छॉव में मैं ज़िन्दगी गुज़ार दू ,
आजा मेरी बहो में सनम तुझे बेपनाह प्यार दू ..!!
दुनिया की धुप तुझको छू भी ना पायेगी ,
इस कदर से तुझपे दो जहाँ मैं वॉर दू …!!
मैं गरीब हु दौलत नहीं इन सिक्को की मेरे पास
मगर खज़ाने अपने प्यार की तुझे बेशुमार दू ..!!
तेरे रूप में मैं जाऊ अपनी ज़िन्दगी लूटा सनम …
मेरा बस चले तो तुझपे एक बार नही हज़ार बार अपनी ज़िंदगी वार दू ..!!