Wednesday, March 10, 2010

किसीको अपना बनाने में देर लगती है

किसीको अपना बनाने में देर लगती है , एक वादा निभाने में देर लगती है ,
प्यार तो पल भर में हो जाता है ,
मगर उन्हें भुलाने में उम्र लगती है .