आशियाने की बात करते हो
दिल जलने की बात करते हो ,
साड़ी दुनिया के रंज -ओ -गम दे कर ,
मुस्कुराने की बात करते हो .
हम को अपनी खबर नहीं यारों ,
तुम ज़माने की बात करते हो ,
जिक्र्र मेरा सुना तो चिढ के कहा ,
किस दीवाने की बात करते हो .
हादसा था गुज़र गया होगा ,
किस के जाने की बात करते हो .
दिल जलने की बात करते हो ,
साड़ी दुनिया के रंज -ओ -गम दे कर ,
मुस्कुराने की बात करते हो .
हम को अपनी खबर नहीं यारों ,
तुम ज़माने की बात करते हो ,
जिक्र्र मेरा सुना तो चिढ के कहा ,
किस दीवाने की बात करते हो .
हादसा था गुज़र गया होगा ,
किस के जाने की बात करते हो .