Thursday, September 15, 2016

दिल बात नही मानता

बरबाद कर देती है मोहब्बत 
हर मोहब्बत करने वाले को 
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता 
और दिल बात नही मानता

जानते हो मुहब्बत किसे कहते है


जानते हो मुहब्बत किसे कहते है..?
किसी को सोचना,
फ़िर मुस्कुराना और फ़िर आँसू बहाते हुए
सो जाना...!!