प्यार भरा सायरी ,दर्दे सायरी
Saturday, March 26, 2011
आशमानो में भी ग़र्ज उठता है जब बादल आते .
प्यार करने वाले भी गरजते है जब दो दिल प्यारमे पागल होते है .
हवाओके झोकोसे न टूटता ए दिल मेरा
अगर इस हालात में मेरे संग साथ होता तेरा
बुलबुले उगलते अगर प्यारके दुश्मन
हम उन बुलबुलों पर चलके दिखादेते
कटे क्या चीज है प्यारमे यारो
तलवार बिछा देते तो हम उनपर चलके प्यारका झंडा लहरा देते
तेरी कानोकी बाली जो चमकती है
इस मोसमका मिजाज बदला बदला नजर आता है
घुंघटा से जो निकलता चेहरा तेरा
तेरे दिवानोका दिल मचला मचला नजर आता है
Subscribe to:
Posts (Atom)