Thursday, March 11, 2010

दिलमे बसी है तू

दिलमे बसी है तू ,

हम तुझे भुला देते अगर तू मेरे दिल में ना बसी होती ,


तू मेरी नसीब है ,
तेरी हर उस लकीर को मिटा देते अगर तू मेरी नसीब ना होती ,


मेरे सपनो का सौगात है तू ,
तुझे करीब भी न आने देते हम अगर तू सपनो में ना आती ,


बीती जिन्दगी की याद है तू ,
तुझे इस जिन्दगी से निकल देता अगर तू मेरी बेटे दिनों की याद ना  होती

No comments: