मैं फूल हूँ मेरी खुशबु तुम हो ,
मैं दिल हूँ मेरी धड़कन तुम हो …!!
मैं जान हूँ मेरी रूह तुम हो ,
मैं जिस्म हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो …!!
मैं अक्स हूँ मेरी हक़ीक़त तुम हो,
मैं साया हूँ मेरी सूरत तुम हो …!!!
मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो ,
मैं तब हु मुकमल जब मेरे साथ तुम हो ..!!
क्युकी तुम ही हो अब तुम ही हो ज़िन्दगी अब तुम ही हो .