Thursday, February 23, 2017

Dil Mein Deewar Kyon Khadi Kar Li

Bhool Shayd Bahut Badi Kar Li
Humne Duniya Se Dosti Kar Li
Tum Mohabbat Ko Khel Kehte Ho
Humne Barbaad Zindagi Kar Li
Hum Nahi Jaante Chiragon Ne
Kyon Andheron Se Dosti Kar Li
Dhadkane, Dafn Ho Gayi Hongi
Dil Mein Deewar Kyon Khadi Kar Li

Wednesday, February 22, 2017

साथ निभाना तो बस में है

मोहबत  करना  बस  में  नहीं ,
पर  हाथ  थामना  तो  बस  में है ,
दिल  पे  किसी  का  ज़ोर  नहीं ,
पर साथ  निभाना  तो  बस  में  है .

वो मेरे नज़दीक होकर भी दूर थे

मोहब्बत के दरवाज़े पर कोइ परदा न था
पर उनके दिल में नक़ाब था
वो मेरे नज़दीक होकर भी दूर थे।
हम उनके पास आकर लौट चले।

Tuesday, February 21, 2017

जीते जी जो हमें पहचान न सके

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.

प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!

एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये

सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए

उनके आने के इंतज़ार में हमनें,
सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए,
उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था,
वो सुबह समझ कर वापस चल दिए।

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है,
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये,
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!

इश्क गुनाह है तो गलती की हमने

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

Thursday, September 15, 2016

दिल बात नही मानता

बरबाद कर देती है मोहब्बत 
हर मोहब्बत करने वाले को 
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता 
और दिल बात नही मानता

जानते हो मुहब्बत किसे कहते है


जानते हो मुहब्बत किसे कहते है..?
किसी को सोचना,
फ़िर मुस्कुराना और फ़िर आँसू बहाते हुए
सो जाना...!!

Wednesday, June 22, 2016

तू दिल के और भी करीब आने लगा


तुमसे  दूरी  का  एहसास  सताने  लगा,
तेरे  साथ  गुज़ारा  हर  लम्हा  याद  आने  लगा ,
जब  भी  तुझे  भूलने  की  कोशिश  की  ऐ  दोस्त ,
तू  दिल  के  और  भी  करीब  आने  लगा ..

Monday, February 1, 2016

(बेवफाई सायरी )मुझे तेरी ख़ामोशी ने मार दिया



किसी लुटेरे  ने  नहीं मुझे  तो तेरी सादगी ने  लुटलिया
किसी वक़्त  ने नहीं मुझे  तो  तेरे  इंतज़ार  ने मार्डिया
किसी खंजर  ने  नहीं मुझे तो तेरे  अल्फाज़ो  ने  ज़ख्मीकिया ,
अरे  अब तो  गुस्सा  छोड़  दे मुझे तेरी ख़ामोशी ने मार दिया