ज़िन्दगी हो जाये सुहानी , नए साल में बात हो दिल की ज़ुबानी , नए साल में हर दिन हसीं और , राते रोशन हो खुशियो की हो रवानी , नए साल में हर किसी के दिल में हो , सबके लिए प्यार पूरी हो अधूरी कहानी , नए साल में करते है हम ये दुआ , सर को झुककर मिले गरीब को रोटी और पानी , नए साल में पुराना साल हो रहा है , सबसे दूर ख़त्म हो नफरतो की कहानी , नए साल में . HAPPY NEW YEAR
आरम्भ का अंत हो जाना नया साल है …! गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है …! वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है …! उदय होते हुए सूरज का ढल जाना नया साल है …! खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है …! दे के जनम माँ का आँचल ममता से भर जाना नया साल है …! एक दर्द भूल कर सुख को पहचान जाना नया साल है …!