नफ़रत भी है तुंम्से , मोहब्बत भी है तुमसे पर मेरी मोहब्बत नफरत पे हावी हो जाती है !! तुमसे दूर जाने की मेरी हर मुकम्मल कोशिश मुझे जाने क्यों तेरे और करीब ले आती है !!
कोई हैं जिसका इस दिल को इन्तजार हैं .. ख्यालो में बस उसी का ख्याल हैं .. खुशीआं मैं सारी उस पर लूटा दू चाहत में उसकी मै सब कुछ भुला दू कब आएगा वो जिसका इस दिल को इन्तजार है
खून के नापाक ये धब्बे खुदा से कैसे छिपाओगे मासूमों की कब्र पर चढ़कर कौन सी जन्नत जाओगे उठ उठ के मस्जिदों से नमाजी चले गए, दहशतगरों के हाथ में इस्लाम रह गया वही तख़्त है वही ताज है वही ज़हर है वही जाम है, ये वही खुदा की ज़मीन है ये वही बुतों का निज़ाम है यहां एक बच्चे के ख़ून से जो लिखा हुआ है उसे पढ़ें तेरा कीर्तन अभी पाप है, अभी मेरा सजदा हराम है