हर गम का मतलब आपने समझा दिया .
आप तो रो -कर भी अपने ग़मों को हल्का ना कर सके ,
हमने ख़ुशी की आध में अपने ग़मों को छुपा लिया .
मोहब्बत का क्या है कभी भी हो जाती है ,
हर किसी की आँखों में बस नमी छोड़ जाती है ,
हमने की मोहब्बत तो हाल हुआ ऐसा ,
तारो के बीच एक शाम गुज़रता हो जैसा .